गुड न्यूज / देश का इकलौता राज्य बना दिल्ली जहां कोरोना के ऐक्टिव केसों में आई भारी गिरावट

By: Pinki Sat, 11 July 2020 11:34:50

गुड न्यूज / देश का इकलौता राज्य बना दिल्ली जहां कोरोना के ऐक्टिव केसों में आई भारी गिरावट

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in Delhi) के मामले भले ही एक लाख से ऊपर पहुंच चुके हों लेकिन ऐक्टिव केसों में 18% की गिरावट आई है। 3 जुलाई को दिल्ली में ऐक्टिव केस 26,304 थे जो 10 जुलाई की सुबह 18% घटकर 21,567 पर आ गए। खास बात यह है कि इसी अवधि के दौरान देश में ऐक्टिव केसों की संख्या में 21.7% का इजाफा हुआ है। एक हफ्ते पहले के मुकाबले देश में ऐक्टिव केसों की संख्या में करीब 50 हजार की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में दिल्ली इकलौता ऐसा क्षेत्र है जहां पिछले एक हफ्ते से ऐक्टिव केसों की संख्या घट रही है।

ऐक्टिव मामलों में महाराष्ट्र टॉप पर

दिल्ली के अलावा हरियाणा और तमिलनाडु में भी स्थिति में सुधार हुआ है। यहां ऐक्टिव केस घटे तो नहीं हैं, लेकिन उनके बढ़ने की दर राष्ट्रीय स्तर से धीमी है। दूसरी तरफ, महाराष्ट्र में ऐक्टिव केसों के बढ़ने की दर राष्ट्रीय औसत के ही करीब है। ऐक्टिव मामलों की लिस्ट में 95,943 के साथ महाराष्ट्र टॉप पर है। इसके बाद तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और यूपी का नंबर है। ऐक्टिव केस का मतलब उन मरीजों से है, जिनका अभी इलाज चल रहा है, जो अभी ठीक नहीं हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या में ठीक हो चुके और नहीं बचाए जा सके संक्रमितों की संख्या को घटाने पर जो संख्या आती है, उसे ऐक्टिव केस कहा जाता है।

देश में 2 लाख 83 हजार 407 एक्टिव केस

अगर बात पूरे देश की करे तो यहां शनिवार सुबह तक एक्टिव केसों का आंकड़ा 2 लाख 83 हजार 407 है। यानी इतने मरीज अभी भी स्वस्थ नहीं हुए हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण का आंकड़ा 8 लाख को पार कर चुका है। पिछले 24 घंटे में 27,114 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 8,20,916 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 5,15,386 ठीक हो चुके हैं जबकि 22,123 मरीजों की मौत हो चुकी है।

एक हफ्तें में इन राज्यों में बढ़े एक्टिव केस

पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों को देखें तो 6 राज्य ऐसे हैं जहां ऐक्टिव केसों में इस दौरान 50% से ज्यादा इजाफा हुआ है।

- कर्नाटक में ऐक्टिव केस 89% बढ़े हैं जो बड़े राज्यों में सबसे ज्यादा इजाफा है
- असम और ओडिशा में कोरोना के ऐक्टिव मामलों में 80% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है
- बिहार में ऐक्टिव केस 69% बढ़े
- यूपी और राजस्थान में 50% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई

ऐक्टिव केसों के बढ़ने का अब राज्यों में जो पैटर्न दिख रहा है, वह चिंता बढ़ाने वाला है। आंकड़े बता रहे हैं कि अब कोरोना वायरस महामारी बड़े शहरी केंद्रों (दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, अहमदाबाद) से छोटे शहरों और कुछ हद तक गांवों की तरफ शिफ्ट हो रही है, जहां पर्याप्त हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है।

देश में अब 8 लाख से ज्यादा मरीज

देश में पहली बार 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। देश में संक्रमितों की संख्या अब 8 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 8 लाख 20 हजार 916 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 22,123 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लाख 15 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 हजार 114 नए मामले सामने आए और 519 मौतें हुईं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है।

दुनियाभर में कोरोना के 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा मामले

दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 25 लाख 4 हजार 363 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 59 हजार 585 की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के संकट से सबसे ज्यादा अमेरिका पीड़ित है। यहां, अब तक 32,50,704 इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। वहीं, 1,36,158 मौतें भी हो चुकी है। वहीं ब्राजील में 18 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। संक्रमण के मामले में पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर भारत है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना के मरीजों को अब दिया जाएगा सोरायसिस का इंजेक्शन 'Itolizumab', DGCI ने दी इजाजत

# कोरोना के खिलाफ लड़ाई, WHO चीफ ने की मुंबई के धारावी मॉडल की तारीफ

# कोलकाता पुलिस के लिए ईडन गार्डन में बनेगा क्वारंटीन सेंटर

# महाराष्ट्र / कोरोना मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस ने मरीज से वसूले 8 हजार रुपये, FIR दर्ज

# अमेरिका / कोरोना की रफ्तार, अब तक का सबसे बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में मिले 70 हजार से ज्यादा मरीज

# इस साल कोरोना वैक्सीन नहीं हो सकती तैयार

# बुरी खबर / देश में कोरोना के मामले 800000 के पार; अच्छी खबर / अब तक 5 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com